जम्मू कश्मीर चुनाव पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए

Jammu-Kashmir Election
Share

Jammu-Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. इसके तहत 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. यह चुनाव सुरक्षा के मद्देनजर तीन चरणों में संपन्न करवाया जाएगा. 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां वहां पूरे दम खम के साथ लड़ना चाहेंगी. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यह पहला चुनाव है.

‘हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे’

इस चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रतिक्रिया दी है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जम्मू-कश्मीर में हमें सभी को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए और हम विपक्ष को भी साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. आज वे (भाजपा) चिंतित हैं और इसीलिए आपने देखा होगा कि वे 2-3 विधेयक पारित करना चाहते थे, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण उन्होंने वापस ले लिया या उन्हें संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया। जब सभी ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया, तो इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया. हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि हम गठबंधन करेंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होगी। हमने मोदी जी के कॉन्फिडेंस को और उनकी साइकोलॉजी को तोड़ दिया है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. नफरत की काट मोहब्बत से हो सकती है।

‘हम नफरत को मोहब्बत से हराएंगे’

राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा पूरे देश में करता हूं, लेकिन मेरे लिए जम्मू और कश्मीर के लोगों के दिल के दर्द को मिटाना लक्ष्य है. जो आपको सहना पड़ता है, जिस डर में आप जीते हो, जो दुख आपको होता है उसे कांग्रेस पार्टी मिटाना चाहती। हम नफरत को मोहब्बत से हराएंगे। मोदी जी पहले यहां छाती फुलाकर आते थे, लेकिन अब यहां नहीं दिखते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, हमें मोहब्बत ने जिताया है। हम नफरत को मोहब्बत से हराएंगे।

यह भी पढ़ें : Delhi: AIIMS में आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, जांच रिपोर्ट में सामने आई ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप