Jammu – Kashmir : विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में CEC की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर मंथन

Jammu – Kashmir : आज कांग्रेस की CEC की बैठक होगी। इस बैठक में सोनिया , राहुल गांधी, बैठक में मौजूद होंगे। प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि कल नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान हुआ था। इसी को लेकर फारूक अब्दुला ने भी बयान दिया था।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हम पहले चरण की 24 में से नौ से 10 सीटों पर लड़ सकते हैं. इन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हो जाएंगे, जिसके बाद लिस्ट जारी हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, दो चरणों में चुनाव होंगे। ऐसे में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहले चरण की बात करें तो 18 अगस्त को चुनाव होने हैं। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को वोटिंग होगी।
सीट शेयरिंग पर उमर अब्दुल्ला का बयान
जब पत्रकारों ने उमर अब्दुल्ला से सीट शेयरिंग को लेकर सवाल किया तो उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अधिकतर सीटों पर हमारे बीच आम सहमति बन गई है। कुछ सीटों पर हम और कुछ सीटों पर क्षेत्रीय कांग्रेस नेता अड़े हैं। आज हम फिर चर्चा करेंगे और बाकी सीटों को गठबंधन की सीमा में लाने के प्रयास करेंगे और अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें : पंजाब पुलिस नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप