Jammu -Kashmir : बीजेपी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी, जानें किसे – कहां उतारा ?

Share

Jammu -Kashmir : कुछ दिनों पहले ही जम्मू – कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया गया। पहले चरण के चुनाव नजदीक हैं। इसी को देखते हुए पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने जम्मू – कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

इसमें सोनावरी से अब्दुल रशीद खान, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, ऊधमपुर से आरएस पठानिया, बिश्नाह से राजीव भगत, गढ़ से सुरिंदर भगत, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, कठुआ से डॉ भरत भूषण, करनाह से मो. हदरीस करनाही, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, बाहु से विक्रम रंधावा, को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि अमित शाह जम्मू कश्मीर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने संकल्पपत्र भी जारी किया है।

जम्मू – कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। कश्मीर की बात करें तो 47 सीटें हैं। जम्मू की बात करें तो 43 सीटें हैं। कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में चुनाव का ऐलान हुआ। तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव करीब हैं। पहले चरण के लिए नामांकन भी दाखिल हो गया है। इसी क्रम में पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं।

मैं बेटियों का गुनाहगार नहीं, बेटियों के गुनाहगार बजरंग और विनेश, भगवान ने आपको सजा दी : बृजभूषण शरण सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें