24 जीबी रैम वाला पहला बजट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च, ITEL P55 and ITEL P55+ सीरीज की जानें कीमत

ITEL P55 and P55+ first 24 gb budget smartphone launched in india know price and specificationsn details in hindi
Share

ITEL P55 and ITEL P55+ launched in india

ITEL कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन दो नए स्मार्टफोन को कंपनी काफी लंबे समय से टीज कर रही थी। आखिरकार कंपनी ने मार्केट में POWER सीरीज के तहत इन फोन्स को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 24 जीबी रैम वाला बजट फोन साबित होने वाला है। आइए विस्तार से इन स्मार्टफोन्स की कीमत और अधिक जानकारी डिटेल में जानते हैं।

यह भी पढ़े:Rajasthan Budget 2024: 5 लाख घरों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

कितनी होगी स्मार्टफोन की कीमत

ITEL P55 को कंपनी ने मार्केट में 4 और 8 और 128 जीबी वेरिएंट में पेश किया है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये से लेकर 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। वहीं P55+ वेरिएंट को सिंगल वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 9,499 रुपये होने वाली है। इच्छुक ग्राहक फोन की खरीदी 13 फरवरी से ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म AMAZON से कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस शानदार डिवाइस के लिए कंपनी ने 500 रुपये का डिस्काउंट भी अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है।

ITEL P55 and ITEL P55+ SPECIFICATIONS IN INDIA

  • 6.6 इंच की एचडी पल्स डिस्प्ले
  • 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डॉट इन स्क्रीन
  • डायनामिक आयलैंड फीचर इस फोन में पेश किया गया है।
  • Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है।
  • दोनो वेरिएंट में 50 मेगापिक्ल का AI मॉडल पेश किया गया है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा ग्राहक को मिलेगा
  • कनेक्टिवीटी के तौर पर टाइप सी पोर्ट इस फोन में मिलने वाला है।
  • 18 वॉट और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है।
  • तीन कलर ऑप्शन्स के साथ डिवाइस को खरीदी करने का मौका मिलने वाला है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप