
दिल्ली के चाणक्यपुरी में इजराइली एम्बेसी के निकट हुए धमाके में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसमें दो संदेहपूर्ण दृष्टिकोण हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस दोनों आरोपियों को खोजने में लगी हुई है। पुलिस ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
इजराइल ने भी सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। इसमें भारत में रहने वाले लोगों को भीड़ भरी जगहों में जाने से मना किया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को मौके से लेटर मिला, जो इजराइल के झंडे से लिपटा हुआ था। यह लेटर एक पेज का था, जिसमें टाइप कर ‘इजराइल का गाजा पर अटैक’ और ‘रिवेंज’ (बदला) लिखा हुआ था। लेटर में इजराइल के गाजा पर एक्शन की आलोचना की गई थी।
एम्बेसी प्रवक्ता ने कहा कि हमारे कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को इजराइली एम्बेसी के प्रवक्ता गाय निर ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5.20 पर एम्बेसी के पास एक ‘धमाका’ हुआ। हमारे कर्मचारी बिल्कुल सुरक्षित हैं। इस समय मैं काम पर था। हम तेज आवाज सुनते थे। मैं एक पेड़ के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता देखा। मेरा बयान पुलिस ने दर्ज किया है।
बाद में प्रवक्ता गाय निर ने मीडिया को बताया कि एक घटना हुई है। हम अभी दावा नहीं कर सकते कि इस (आवाज) की उत्पत्ति कैसे हुई। पुलिस और हमारी सुरक्षा दल जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: हरदोई में पुलिस का खौफ कायम, हाथ में तख्ती लेकर सरेंडर करने थाने पहुंचे 74 हिस्ट्रीशीटर