Advertisement

हरदोई में पुलिस का खौफ कायम, हाथ में तख्ती लेकर सरेंडर करने थाने पहुंचे 74 हिस्ट्रीशीटर

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कठोरता का एक उदाहरण हरदोई का अतरौली है। 74 हिस्ट्रीशीटर कोतवाली में हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे। अपराधियों ने थाना प्रभारी को अपराध नहीं करने की शपथ दी। उन्हें भविष्य में कभी अपराध नहीं करने का भी वादा करना पड़ा। अपराधियों ने इलाके में कोई अपराध होने पर पुलिस को सूचना देने की भी घोषणा की। उनका कहना था कि अपराधियों का साथ छोड़कर पुलिस की सहायता की जाएगी।

Advertisement

योगी सरकार की सख्ती का हरदोई पर प्रभाव

पुलिस ने अपराधियों को अपराध से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही अपराधियों को अनावश्यक परेशानियों से बचने का भी आश्वासन मिला। बदमाशों की हिस्ट्रीशीट अतरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने खोली थी। पुलिस की निरंतर कार्रवाई से भयभीत बदमाशों ने अपराध जगत छोड़कर मुख्यधारा में वापसी की मांग की। योगी सरकार की राज्य में वापसी के बाद अपराधियों का जीवन कठिन हो गया। अपराधी हर दिन थानों में आकर सरेंडर कर रहे हैं। 74 हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हिस्ट्रीशीटर के थाने में एक साथ पहुंचने पर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

74 हिस्ट्रीशीटर ने हाथ में तख्ती लेकर सरेंडर किया

हिस्ट्रीशीटर ने एक तख्ती पकड़ी। तख्ती पर अपराध से तौबा करने का निवेदन लिखा था। पुलिस ने थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर परेड की। सभी हिस्ट्रीशीटर को अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बदमाशों के पीछे पुलिस थी। उन्होंने लगातार दबिश से तंग आकर पुलिस के सामने सरेंडर करने का निर्णय लिया। सरेंडर करने से पहले तख्ती पर नारा लिखा। तख्ती पर लिखा था कि मैं अपराध करने से तौबा करता हूँ। मैं एक बार फिर अपराध नहीं करूँगा। इंस्पेक्टर ने अपराधियों की पृष्ठभूमि पर चर्चा की। पुलिस ने बदमाशों से अपराध की दुनिया को छोड़ने की कसम खाई।  

ये भी पढ़ें: Hamirpur: किसान पर मधुमक्खियों के झुंड ने बोला हमला, किसान की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *