IPLखेल

IPL 2023: मुंबई इंडियंस की जीत से ज्यादा राशिद खान के हार की चर्चा

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में टॉस हार कर MI ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। आंकड़ा 4 ओवर में ही 40 पार चला गया। अब कप्तान हार्दिक को समझ आ गया था कि उन्हें अपना तुरुप का इक्का निकालना पड़ेगा।

राशिद पारी का पांचवां ओवर लेकर पहली दफा मुकाबले में आए। अंतिम गेंद पर रोहित रॉन्ग वन पढ़ नहीं सके और कैच स्लिप में चला गया। हालांकि रिव्यू में नजर आया कि बॉल बैट से नहीं बल्कि पैड्स से लगकर डिफ्लेक्ट हुई थी।

पावरप्ले में MI ने बगैर नुकसान 61 रन ठोक दिए। मुंबई की पलटन को दुनिया हिलाने से रोकने के लिए हार्दिक ने 7वां ओवर भी राशिद खान को सौंप दिया। दुनिया इस जादूगर का जादू देखने के लिए दिल थामकर इंतजार कर रही थी। नए ओवर की पहली गेंद लेग ब्रेक, विथ अ बिट ऑफ स्पिन। रोहित रक्षात्मक तौर पर खेलने के लिए आगे आए, लेकिन बल्ले का किनारा स्लिप में पहुंच गया। 18 गेंद पर 29 रनों की हिटमैन की पारी का खात्मा हो चुका था।

एक ही ओवर में बैक टू बैक 2 विकेट झटके राशिद

रोहित अच्छे दिख रहे थे लेकिन राशिद खान के सामने उनकी एक नहीं चली। पांचवीं गेंद टॉस्ड अप फुलर लेंथ विथ अ हिंट ऑफ स्पिन बैक टू द लेफ्ट हैंडर। ईशान किशन ने स्वीप मारने का प्रयास किया और प्लंब हो गए। LBW ऐसा कि बल्लेबाज बगैर रिव्यू लिए चलता बना।

ईशान 20 गेंद पर 31 बनाकर लौटे और मुंबई को 66 पर दूसरा झटका लग गया। इससे समझ आ गया था कि राशिद खान को एक्रॉस खेलने से बड़ा क्रिकेट में दूसरा पाप कोई नहीं है। एक ही ओवर में बैक टू बैक 2 विकेट झटक कर राशिद ने पूरा गेम पलट दिया था।

टिम डेविड अगेंस्ट द स्पिन फ्लिक करने गए और बैक टू द बॉलर कैच थमा बैठे। डेविड 5 रन बनाकर लौट गए। अपनी स्पेल की अंतिम गेंद पर राशिद ने यह सफलता हासिल की।

जिस मुकाबले में मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना दिए, वहां राशिद ने 4 ओवर में 7.5 की इकोनॉमी से सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट चटका लिए। इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि दुनिया में आज राशिद खान से बड़ा स्पिन का जादूगर दूसरा कोई नहीं है।

राशिद खान से बड़ा स्पिन का जादूगर दूसरा कोई नहीं

गुजरात ने रनचेज शुरू किया और वह शुरू होते ही खत्म हो गया। बड़े स्कोर के दबाव में पिछले साल की चैंपियन टीम बिखरती हुई नजर आई। 3.5 ओवरों में ही 26 पर 3 आउट। किसी तरह पावरप्ले की समाप्ति के बाद स्कोर 48 पहुंचा। पर 12 ओवर खत्म होते ही 100 पर 6 वापस। अंतिम सूरत-ए-हाल ये कि 13.2 ओवर में 103 पर 8 विकेट खोकर गुजरात अपनी सबसे बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी। पर अभी उसका सबसे बड़ा धुरंधर बाकी था।

बॉलर राशिद खान के बाद बैटर राशिद खान

24 वर्षीय राशिद खान मतलब वह बाजीगर जिसकी हार की चर्चा मुंबई इंडियंस की जीत से ज्यादा है। पहले 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट और फिर 32 गेंद पर 3 चौकों और 10 छक्कों के साथ धुआंधार 79* रन।

मुंबई को टॉप टू फिनिश करने के लिए यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना जरूरी था क्योंकि सारा मामला नेट रन रेट की तरफ जा रहा था। पर राशिद खान मुंबई के स्पिनर और फास्टर को एक समान कूटे जा रहे थे। राशिद ने लेफ्ट लेग क्लियर किया और बॉल को अपने दोनों पैरों के बीच से फाइनल बाउंड्री के बाहर भेज दिया। जादूगर का जादू अब गेंदबाजों के सिर चढ़कर बोल रहा था। वानखेड़े स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया था। मुंबई के फैंस किसी अनहोनी की आशंका से सिहर उठे थे।

राशिद खान ने आईपीएल के इतिहास में अपना पहला अर्धशतक

18वें ओवर की दूसरी गेंद कैमरन ग्रीन ने धीमी गति के साथ शॉर्ट डाली। मिडविकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का…! चौथी गेंद फिर से शॉर्ट ऑफ लेंथ और अबकी बार स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर छक्का। राशिद खान ने आईपीएल के इतिहास में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया था। पर अभी भी कारनामा पूरा नहीं हुआ था। क्रिस जॉर्डन के 19वें ओवर की दूसरी धीमी गेंद को राशिद ने डीप स्क्वायर लेग स्टैंड में डिपॉजिट कर दिया।

20वें ओवर का रोमांच

कार्तिकेय के 20वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद का हेलीकॉप्टर डीप मिडविकेट स्टैंड में छक्के के लिए लैंड हुआ। ओवर की तीसरी गेंद कुमार कार्तिकेय ने स्टंप्स पर डाली। मजबूत कलाइयों के साथ बॉटम हैंड का जबरदस्त प्रयोग और गेंद मिडविकेट बाउंड्री के पार 6 रन के लिए चली गई। चौथी गेंद पर राशिद का स्लॉग स्वीप भी लॉन्गऑन के बाहर छक्के के लिए चला गया। निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात 8 विकेट खोकर 191 रन बना सके और 27 रन से मुकाबला हार गई।

Related Articles

Back to top button