IPL 2023: कॉन्वे का चला बल्ला, बैंगलोर के होमग्राउंड पर चेन्नई का हल्ला

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से मात दी है। सोमवार (17 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में लड़ते-लड़ते चेन्नई के सामने घुटने टेक दिए। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को 227 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बैंगलोर 218 रन ही बना सकी।
चेन्नई ने की शानदार बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को शुरू में ही बड़ा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने ऋतुराज गायकवाड़ (3) को आउट किया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉन्वे ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने अगले विकेट के लिए 74 रनों की शानदार साझेदारी की। अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए।
डेवोन कॉन्वे ने तेजी से रन बनाए। कॉन्वे 45 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। कॉन्वे ने तीसरे विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ 37 गेंद पर 80 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे ने भी 27 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली। चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 227 रन का लक्ष्य दिया।
मैक्सवेल और डु प्लेसिस की पारी काम नहीं आई
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली सफलता पहले ही ओवर में मिली। आकाश सिंह की गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड किया। महिपाल लोमरोर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। उनका विकेट तुषार देशपांडे ने झटका।
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने क्रीज पर पैर जमाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली। बल्लेबाजी में दोनो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बावजूद इसके टीम मैच में सफलता नहीं पा सकी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना पाई। इसी के साथ चेन्नई ने आईपीएल सीजन 16 में अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: नितीश और ऋतिक को लड़ाई पड़ी महंगी, लगा लाखों का जुर्माना