विदेश

What is Moye Moye : क्या है Moye Moye? जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है

What is Moye Moye : सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता। जिसके बाद वो एक ट्रेंड ही बन जाते हैं और फिर उसपर वीडियोज बनाने का सिलसिला ही शुरू हो जाता है।

‘मोये मोये’ ने वैश्विक रूप से मंत्रमुग्ध किया

दरअसल, यह एक सर्बियाई गीत है..असल में ये गीत ‘मोये मोरे’ है, लेकिन भारत में इसका उच्चारण ‘मोये मोये’ किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस गाने का क्रेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से शुरू हुआ था। जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर औ यूट्यूब पर भी फैल गया। इस गाने ने वैश्विक रूप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

‘मोये मोरे’ एक सर्बियाई गीत है

मिली रिपोर्ट्स के अनुपार, करीब तीन मिनट के इस ‘मोये मोरे’ वायरल गाने को सर्बियाई सिंगर और गीतकार तेया डोरा ने गाया है। हालांकि इस गाने का असली नाम ‘मोये मोरे’ या ‘मोये मोये’ नहीं है बल्कि आधिकारिक तौर पर गाने का शीर्षक ‘डेजनम’ है। गाने के बोल सर्बियाई रैपर स्लोबोदान वेल्कोविक कोबी के सहयोग से तैयार किए गए हैं, जबकि लोका जोवानोविक ने वह धुन तैयार की है, जो अब लोगों के दिमाग पर छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें :https://hindikhabar.com/national/uttarkashi-tunnel-rescue-attempt-to-save-laborers-trapped-in-the-tunnel-with-plasma-machine-know-how-14-lives-will-be-saved/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button