IND VS ENG: कौन है आकाश दीप जिन्हें तीसरे टेस्ट में मिला मौका

IND VS ENG who is akash gupta got chance to play in series third match news in hindi
Share

IND VS ENG

BCCI ने शनिवार को टीम इंडिया ( IND VS ENG ) स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीन मैच अभी बाकी है। 15 फरवरी को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। चयनकर्ता समिति ने कुछ दिन इंतजार किया जाकि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर स्‍पष्‍टीकरण मिले और यही वजह रही कि टीम की घोषणा करने में देरी हुई। हालांकि, बीसीसीआई ने कहा कि दोनों खिलाड़‍ियों की उपलब्‍धता फिटनेस पर आधारित होगी।

इस तेज गेंदबाज को मिला मौका

बंगाल के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज को टेस्ट सीरीज में शानदार मौका मिला है। तेज गेंदबाज आकाश दीप की लॉटरी लगी, जिन्‍हें पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला। चयनकर्ता समिति ने आवेश खान की जगह आकाशदीप को शामिल किया है।आकाश दीप ने अपना फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू 2019 में किया और अब तक 29 मैचों में 103 विकेट चटकाए। वो बंगाल के लिए निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। वैसे, निचले क्रम में आकाश दीप ने अपने लंबे-लंबे शॉट्स से भी फैंस का दिल जीता है। वो फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 32 छक्‍के और 27 चौके जमा चुके हैं। वहीं, 28 लिस्‍ट ए क्रिकेट में आकाश दीप ने 24.50 की औसत से 42 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़े:IND VS ENG: सीरीज के तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली की नहीं हुई वापसी, इस नए खिलाड़ी को मिला मौका

क्या तीसरे मैच में होगी कोहली की वापसी

विराट कोहली को लेकर सीरीज के तीसरे मैच में अभी तक यह सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर कोहली की इस सीरीज मैच में वापसी होगी या फिर नहीं तो बता दें कि सीरीज के इस तीसरे मैच में विराट कोहली की वापसी नहीं होने वाली है। यानी तीसरे मैच में भी कोहली के फैंस को उनकी कमी खलने वाली है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप