10वां विकेट बना सिरदर्द, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने की 333 रन से बढ़त

IND vs AUS Melbourne Test : 10वां विकेट बना सिरदर्द, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने की 333 रन से बढ़त
IND vs AUS Melbourne Test : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच ने चौथे दिन जबर्दस्त रोमांच पैदा कर दिया है। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है, लेकिन भारत अब तक उनका आखिरी विकेट नहीं गिरा पाया है।
बता दें कि एक समय भारतीय टीम ने 173 रनों पर 8वां विकेट लेकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 278 रनों की ही लीड थी।
सिराज ने लायन का छोड़ा कैच
इसके बाद कैच ड्रॉप और नोबॉल की गलतियों ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। एक सुनहरा मौका 174 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेटने का था, लेकिन एक कैच ने इसे छीन लिया। यह घटना पारी के 66वें ओवर में हुई, जिसे मोहम्मद सिराज कर रहे थे।
सिराज ने ओवर की पहली गेंद आउटसाइड ऑफ पर लेंथ बॉल डाली, जिस पर नाथन लायन के बल्ले का किनारा लगा और गेंद हवा में उछल गई। सिराज के पास आसान कैच लपकने का मौका था, लेकिन वे चूक गए। यह जीवनदान भारतीय टीम पर भारी पड़ गया।
लायन उस समय सिर्फ 5 रन पर खेल रहे थे, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने नाबाद 41 रन बना दिए। उनके साथ स्कॉट बौलेंड ने 10 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की अहम साझेदारी निभाई। अगर सिराज कैच लपक लेते, तो यह साझेदारी ही नहीं बनती और मैच का रुख बदल सकता था।
बुमराह ने आखिरी ओवर में कर दिया महाब्लंडर
चौथे दिन खेल का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। इस 82वें ओवर की चौथी बॉल पर नाथन लायन कैच आउट हो गए थे। उनके बल्ले का किनारा लेकर बॉल स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में चला गया था। राहुल ने भी बड़ी मुश्किल से इसे लपक लिया था।
मगर यहां बुमराह से एक महागलती हो गई। दरअसल, यह पैर की नोबॉल करार दी गई। इस कारण राहुल का कैच लपकना भी बेकार चला गया और लायन को दूसरा जीवनदान मिल गया। हालांकि, चौथे दिन का खेल यहीं खत्म हो गया। मगर देखना होगा कि आखिरी दिन यह कैच कितना भारी पड़ता है।
10वें विकेट के लिए 55 रन की हुई पार्टनरशिप
मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया और 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए। इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली।
इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए. लायन 41 और बौलेंड 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अब तक कुल 333 रनों की लीड बना ली है।
आखिरी बार 200+ का सफल चेज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी बार 200 से ज्यादा का सफल चेज 2013 में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 231 रन के लक्ष्य को 8 विकेट रहते हासिल किया था।
एमसीजी पर लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सात बार लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की है, जिसमें से उसे सिर्फ एक बार जीत मिली है। 2011 में भारतीय टीम को 292 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 122 रनों से हार गई थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सात बार लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, गहलोत सरकार में बने 9 जिले और 3 संभाग किए खत्म
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप