
देश में एकबार फिर कोरोना के नए केसों में 23 फीसदी की उछाल दर्ज किया गया है। इसी के साथ पिछले 24 घंटों में 18,313 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 57 लोगों की मौत देखने को मिली है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1,45,026 हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20,742 लोग सही हुए हैं। एकबार फिर से बढ़े कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इसी के साथ देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए हुए निलंबित, सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 43, 938,764 लोग कोरोना से ग्रस्त हो चुके हैं। जिनमें से 5,26,167 लोगों की मौत इस वायरस से हो गई है। हालांकि देश में दूसरी ओर तेजी से वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 27,37,235 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसके साथ ही वैक्सीन लगाने का आंकड़ा 2,02,79,61,722 पहुंच गया है।
देश में रोजाना बढ़ता संक्रमण दर
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत है। वहीं देश में अभी तक 87.36 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई है। जिनमें से 4,25,337 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। देश में अभी तक कुल 4,32,67,571 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है। वहीं देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। राजधानी दिल्ली और केरल में कोरोना के साथ मंकीपॉक्स का भी खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मिसाइलमैन के 10 मोटिवेशनल कोट्स जो बदल देंगे आपकी जिंदगी, जानिए कौन से हैं वो सफलता के सूत्र