रायबरेली में दबंगों का कहर, गरीब परिवार की झोपड़ी व चबूतरे को किया धराशाई

Share

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मंगलवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोडर गांव की निवासी राम दुलारी अपनी बहू के साथ एसपी आफिस में न्याय की आस लगाकर पहुंची। पीड़िता गांव में झोपड़ी डालकर रहती है और उसको गांव के कुछ दबंग लोगों ने गिरा दिया और पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दो और छेड़छाड़ भी की। बता दें पीड़ित ने डायल 112 को फोन किया और जब वो वंहा पहुंची तो विपक्षी धमकी देते हुए वंहा से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: Common Wealth Games से बाहर हुए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, जानें वजह

क्या है पूरा मामला

हालांकि थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता अपनी बहू के साथ न्याय की उम्मीद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां पुलिस अधीक्षक को आपबीती सुनाई फिलहाल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने को निर्देशित जरूर किया है। उन्होंने कहा की मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए लेकिन पुलिस अधीक्षक को यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ितों की जो भी शिकायतें हैं उसे थाने पर ही निस्तारित करें लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। लगातार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ितों की लग रही भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि थानों पर कितने गंभीर हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोडर गांव में अपनी बहू के साथ रहती है। 25 जुलाई को गांव के ही एक दबंग ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ उसके घर के सामने बनी झोपड़ी को गिरा दिया और जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की सूचना डायल 112 को दी पुलिस को आते देख दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने थाने में शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने उसका मुकदमा नही दर्ज किया। जिसपर आज पीड़ित एसपी की चौखट पर न्याय मांगने के लिए पहुची। फिलहाल एसपी ने मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें: देशभर में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से रेलवे ने 196 ट्रेनें की रद्द, चेक करें स्टेटस

रिपोर्ट-सुशील मिश्र