Advertisement

Common Wealth Games से बाहर हुए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, जानें वजह

Share
Advertisement

Common Wealth Games: खेलों में रुचि रखने वाले लोगों के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है। आपको बता दें कि मिली खबरों के अनुसार राष्ट्रमंडल खेलों यानी (कॉमनवेल्थ गेम्स) की शुरुआत 28 जुलाई से होने जा रही है। इससे दो दिन पहले देशवासियों को बड़ा झटका लगा है। ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: देशभर में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से रेलवे ने 196 ट्रेनें की रद्द, चेक करें स्टेटस

राजीव मेहता ने बताई बड़ी बातें

राजीव मेहता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे आज सुबह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने सूचित किया है कि नीरज चोपड़ा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी है और स्कैन के बाद उन्हें डॉक्टर्स ने एक महीने के लिए आराम करने की सलाह भी दी है। नतीजन, वह राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

हाल ही में नीरज चोपड़ा ने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की झोली में रजत पदक डालकर देश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एथलीट बने। फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर दूर तक भाला फेंका था। जिससे वो रजत पदक जीतने में कामयाब हुए थे।

कब हुए नीरज चोपड़ा चोटिल

नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे। फाइनल में नीरज चोपड़ा अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। अब उसी चोट की वजह से नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। आपको बता दें कि नीरज का मैच पांच अगस्त को होना था। अब उनकी गैरमौजूदगी में भारत को मेडल दिलाने की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में जेवलिन थ्रो में अब ये दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में एडमिशन से वंचित छात्रों ने किया हंगामा, अभिभावकों ने सिफारिश पर कॉलेज में प्रवेश देने का लगाया आरोप

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *