नोएडा में ‘बाबा के बुलडोजर’ से अवैध जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

Share

यूपी में दुबारा से योगी सरकार के आने बाद ‘बाबा के बुलडोजर’ ने भी रफ्तार पकड़ लिया है।  ऐसे में फिर से योगी सरकार बनते ही जिस तरह से बाबा का बुलडोजर चर्चा का विषय बन गया है। इसके साथ ही लगातार ‘बाबा के बुलडोजर’ अपराधियों व अतिक्रमण कारियों पर तेजी से बरस रहा है। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी हो रही है। जिसके साथ ही नोएडा में भी अतिक्रमण कारियों पर बाबा का बुलडोजर चलते हुए दिखाई दे रहा है। नोएडा के सेक्टर 135 में डूब क्षत्र में बने अवैध फार्म हाउस पर प्राधिकरण का बुलडोजर चलाया गया। जिसमें आज करीब एक दर्जन ज्यादा फार्म हाउस को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, 23 साल के करियर पर लगा विराम

50 करोड़ की जमीन हुआ अवैध कब्जामुक्त

नोएडा के सेक्टर 135 में डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला जिसमे आज करीब एक दर्जन ज्यादा फार्म हाउस को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। वहीं आपको बता देंगे प्राधिकरण ने पुलिस प्रशासन से पुलिस की मांग की लेकिन पुलिस फोर्स ना मिलने की वजह से प्राधिकरण को अपना ही पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा, जिसके बाद ये फार्म हाउस को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। अवैध कब्जा कर बनाये गए जमीन जोकि करीब 10 एकड़ है जिसकी कीमत प्राधिकरण द्वारा 50 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। इसी कड़ी में आज नोएडा प्राधिकरण की टीम ने करीब आधा दर्जन बुलडोजर ने एक दर्जन से ज्यादा अवैध फार्म हाउस को तोड़ा गिराया है।

यह भी पढ़ें: पहले कोरोना, मंकीपॉक्स, फिर Congo Fever के बाद अब नोरावायरस

आपको बता दें कि यह कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने किया है। आज की कार्यवाही में करीब 10 एकड़ जमीन को खाली कराया गया जिस पर करीब 15 फार्म हाउस को आज तोड़ने का काम किया प्राधिकरण द्वारा किया गया है। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *