दिल्ली- NCR में भीषण जाम, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई रूट्स डायवर्ट

Delhi-NCR: नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे किसानों ने संसद की ओर कूच कर दिया है। मुआवजा समेत अन्य प्रमुख मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सामने कई दिनों से धरना दे रहे थे। किसानों की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पुलिस ने किसानों को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर में रोक दिया है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है।
किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। नोएडा और ग्रेनो में आज से धारा-144 लागू कर दी गई है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप