Honor Watch 5 हुई लॉन्च जानिए फीचर्स और कीमत

Honor Watch 5
Share

स्मार्टवॉच खरीद रहें है तो बता दे Honor Watch 5  स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है. स्मार्टवॉच में 480mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है. और साथ ही  यह 15 दिन का बैटरी बैकअप के साथ आई है. ये वॉच Look में लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस नई स्मार्टवॉच को नए स्क्वेयर डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

फीचर्स

Honor Watch 5 में 1.85 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसमें हाई पिक्सल डेंसिटी है जो डिस्प्ले को शार्प और वाइब्रेंट बनाती है। स्मार्टवॉच की मोटाई 11mm है। यह वजन में हल्की है और 35 ग्राम की बताई गई है। कंपनी ने इसमें कई महत्वपूर्ण हेल्थ फीचर्स दिए हैं जिनमें Heart Rate Monitoring, SpO2 Level Tracking, Sleep Monitoring आदि शामिल हैं। 

बैटरी लाइफ

इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 480mAh की बैटरी दी है ये वॉच 15 दिनों की बैटरी लाइफ देता है.  Watch 5, 400+ Customizable वॉच फेस, 24/7 Heart Rate Monitoring, SpO2 Tracking, Sleep Monitoringऔर 85 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है

Honor Watch 5 price

स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अभी स्मार्टवॉच को लेकर कोई खुलासा  नहीं किया है और न ही इसकी उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

य भी पढे़ं-Smartphone: मार्केट में जल्द होने वाले है ये 3 स्मार्टफ़ोन लॉन्च

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप