Haryana : विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राजनीति में एंट्री, कांग्रेस का थामेंगे हाथ

Share

Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राजनीति में एंट्री होगी। इसका मतलब है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। अब अधिकारिक ऐलान हो गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे दिल्ली में 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे। अब हरियाणा चुनाव के मैदान में उतरना तय है। अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, वहीं कांग्रेस CEC की बैठक होगी। इस बैठक में कई नाम फाइनल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें टिकट दिया जा सकता है।

CEC की बैठक

आपको बता दें कि आज हरियाणा चुनाव को लेकर मंथन होगा। कांग्रेस CEC की बैठक है। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे। कुछ नाम तय हो गए हैं तो कुछ नामों पर मंथन होगा। दरअसल हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। पहले चरण में चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसीलिए पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर लेना चाहती हैं। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने एक भी लिस्ट जारी नहीं की।

UP : महाराजगंज में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप