Haryana

Haryana: 4 बच्चों की मां को हुआ प्यार, जेवर और नगदी लेकर प्रेमी संग फरार…

हरियाणा के अंबाला से एक मामला सामने आया है। जहां चार बच्चों की मां अपने बूढ़े सास और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। साथ ही, वह घर से पांच लाख रुपये कैश, पांच तोले सोना और पांच तोले चांदी के जेवर भी ले गई।

मामले की पूरी जानकारी

बता दें, मामले की जानकारी देते हुए, महिला की सास ने बताया कि जाते वक्त उसकी सास को फोन करके बताया कि वह किसी के साथ जा रही है और वापस नहीं लौटेगी। 75 वर्षीय बुजुर्ग सास ने पुलिस को शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है। सास परमेश्वरी देवी ने बताया कि उसके बेटे जरनैल सिंह दो साल पहले किडनी फेल होने से मर गया था। उसकी बहू तब से घर की देखभाल करती थी। रजनी साहा की संस्था में काम करती थी। बहू को 17 साल, 15 साल और 12 साल की तीन बेटी और 10 साल का एक बेटा है। उनका कहना था कि उनकी बहू 2 दिसंबर को चली गई थी और अब तक वापस नहीं आई।

बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी बहू ने बेटे की मौत के बाद घर का पूरा नियंत्रण किया था। 2 दिसंबर को बहू किसी के साथ भाग गई। बहू घर से दस तोले सोना, पांच तोले चांदी और पांच लाख रुपये कैश लेकर भाग गई। सास ने बताया कि उन्होंने रज्जूमाजरा में एक प्लाट बेचा और पांच लाख रुपये मिले थे। पंच सतराम, परिवार का एक सदस्य, ने बताया कि रजनी साहा में काम करती थी। उसने बताया कि रजनी सिरसगढ़ में घर बनाना चाहती थी, इसलिए उसने रजूमाजरा में एक प्लॉट बेचा था। रजनी की ननद को भी उनके मायके वालों ने फोन किया था। आरोप लगाया कि रजनी के माता-पिता पूरी जानकारी रखते हैं। रजनी के सभी मोबाइल नंबर भी गायब हो गए हैं। मुलाना थाना पुलिस ने धारा 346 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- एक हजार साल पुराना है धौलपुर के बीहड़ों में स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है श‍िवल‍िंग का रंग…

Related Articles

Back to top button