Haryana elections : कांग्रेस CEC की बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन

Share

Haryana elections : हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक है। विधानसभा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। दरअसल कुछ सीटों पर नाम तय हो गए। कुछ सीटों पर मंथन होगा। यह कांग्रेस की CEC की तीसरी बैठक है। आपको बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। इसीलिए कांग्रेस जल्द से जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना चाहती है। दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इसी को लेकर उपसमिति का गठन किया गया था, लेकिन लगातार बैठकों के बाद भी सीटों को कुछ तय नहीं हो पाया। समिति को एक सीट पर कई नाम मिले। अब CEC के सामने रखा जा सकता है। CEC की बैठक चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ नाम फाइनल हो सकते हैं। बता दें कि

हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं, एक चरण में चुनाव होंगे, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में पार्टियां चुनावी तैयारियों में लग गई हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस भी जल्द उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

UP : महाराजगंज में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप