Haryana: सीएम मनोहर लाल ने कैंसर से पीड़ित मरीजों को दी राहत, मासिक पेंशन देने का किया ऐलान

Share

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कैंसर से पीड़ित मरीजों को राहत देते हुए 2500 रुपये मासिक पेंशन देने का ऐलान किया है। फिर भले ही वे अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन या वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं का लाभ पहले से ले रहे हों।  बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने मई में कैंसर रोगियों के परिवारों से मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी उन्होंने बताया था कि यह सहायता उन मरीजों को दी जाएगी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रुपये तक है।

बता दें कि इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ नियम बनाये गये हैं, जिसके तहत परिवार के पहचाने पत्र में जो सालाना आय होगा उनका मिलान किया जाएगा। यह सुझाव दिया गया है कि यह पेंशन तभी तक जारी रहेगी जब तक मरीज जीवित रहेंगे। इसके लिये सरल केंद्र के जरीये डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। अपलोड करने से पहले डॉक्यूमेंट को सिविल सर्जन के ऑफिस की कमेटी से वेरीफाई कराना होगा।