Harry Brook ने जड़ा IPL सीजन 16 का पहला शतक, खेली तूफानी पारी

शनिवार को आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 23 रन से हराया। हैदराबाद की तरफ से हैरी ब्रूक आईपीएल सीजन 16 का पहला शतक जड़ा। बता दें कि इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 205 रन ही बना पाई।
सीजन 16 का पहला शतक
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक को जिन उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किया गया था, ब्रूक उस उम्मीद पर खरे उतरे। उनकी शानदार पारी के दम पर हैदराबाद ने कोलकाता को हराया। हैरी ब्रूक ने आईपीएल सीजन 16 का पहला शतक जड़ा।
उन्होंने 55 गेंदों में 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 3 छक्के लगाए। ब्रूक ने 181.82 के स्ट्राइक रेट से 100 रन की तूफानी पारी खेली। ब्रूक 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
बता दें कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रथम श्रेणी के बल्लेबाज हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज, वह दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते हैं।
ये भी पढ़ें: SRH vs KKR IPL 2023: हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रन से हराया, हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक