Advertisement

SRH vs KKR IPL 2023: हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रन से हराया, हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक

Share
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने कोलकाता 23 रन से हराया। मैच के बादशाह रहे हैरी ब्रुक ने शतकीय पारी खेलकर हैदराबाद को इस मुकाबले में जीत दिलाई। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 205 रन ही बना पाई।

Advertisement

हैदराबाद ने की शानदार बल्लेबाजी

हैदराबाद ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्ले के साथ उतरे हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाए। हालांकि मयंक ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टीक पाए। मयंक अग्रवाल (9) को आंद्र रसेल ने आउट किया।

हैदराबाद ने पावरप्ले में 68 रन जुटाए। राहुल त्रिपाठी (9) को भी आंद्र रसेल ने पवेलियन भेजा। दूसरी तरफ हैरी ब्रूक शानदार खेल रहे थे। उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दूसरी तरफ कप्तान एडेन मार्करम ने भी 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उनके बाद हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए। सनराइजर्स के हैरी ब्रूक ने 56 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए। हैरी ब्रूक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा।

23 रन से हारी कोलकाता

हैदराबाद से मिले 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट किया। वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद नीतीश राणा ने और एन जगदीशन ने पारी संभाली। दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाए। जगदीशन 21 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में जादू करने वाले आंद्र रसेल बल्लेबाजी में नहीं चले। वह 11वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। रसेल को मयंक मार्कंडे ने मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया। रसेल छह गेंद पर तीन रन ही बना सके।

कोलकाता की तरफ से नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली। नीतीश ने 41 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली तो दूसरी तरफ रिंकू सिंह ने 31 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। लेकिन दोनों खिलाड़ियों की मेहनत रंग नहीं पाई। कोलकाता 20 ओवर में 205 रन ही बना पाई। हैदराबाद की टीम ने मुकाबले में 23 रन से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: KKR ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का किया फ़ैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *