Hapur : जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना का हुआ खुलासा, तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

Hapur: हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना के मामले में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये मामला जमीनी विवाद का है। ये घटना तीन दिन पहले हुई थी। अभी बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी फरार है। मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है। इनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, पल्सर बाइक, होण्डा सिटी कार व 02 मोबाईल फोन बरामद किए हैं।
आपको बता दें की थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत जखेड़ा गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर कुछ युवकों ने गोली चलाई थी, जिसमें किसान के पीठ पर गोली लग गई थी और वह पूरी तरह घायल हो गया था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और इस मामले की जांच में जुट गई, घटना का खुलासा करते हुए हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इन लोगों के बीच में जमीनी विवाद चल रहा था, जिसमें पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आ रही थी, दो शूटरों को 50 हजार रुपए में हायर किया था और किसान पर गोली चलवाई थी , वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर हापुड़ मेरठ के बुलंदशहर में मुकदमे पंजीकृत हैं। जिन पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट: दीपक संवाददाता
Aligarh: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, एक फरार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप