Uttarakhand

Haldwani Murder Case : रामलीला देखने गए वकील की हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार

Haldwani Murder Case : उत्तराखंड के हल्दवानी में सात अक्टूबर की देर रात रामलीला मंचन के दौरान एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कमलुवागांजा रामलीला मैदान में हुए वकील उमेश नैनवाल हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल आरोपी दिनेश नैनवाल को  देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिवक्ता की हत्या

मृतक की पहचान पूरनपुर नैनवाल निवासी 45 वर्षीय उमेश नैनवाल के रूप में हुई। उमेश लामाचौड़ क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता थे। बताया जा रहा पिछले कुछ समय से उमेश नैनवाल और उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला मैदान में उमेश का बेटा परशुराम का संवाद कर रहा था।

इस दौरान करीब 11 बजे उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच मामूली कहासुनी हुई इसके बाद यह विवाद में बदल गई। तभी दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश नैनवाल पर फायर कर दिया। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े। गोली की आवाज सुन और उमेश को गिरता देख रामलीला में भगदड़ मच गई।

भगदड़ का फायदा उठाकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल उमेश को सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को  न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी है।

एसएसपी ने बताया…

इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। जमीन को लेकर उमेश नैनवाल का भाई से विवाद चल रहा था। गुस्से में अभियुक्त ने गोली मार कर हत्या कर दी। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया, जमीन को लेकर परिवार में आपसी विवाद तल रहा था, गुस्से में हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि  अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुके है। पंजीकृत एफआईआऱ में दो अभियुक्त का जिक्र है। हालांकि अभी दूसरे अभियुक्त के साक्ष्य की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े : यात्रियों की हो गई हालत खराब, जब ट्रेन के AC कोच में लहराता दिखा एक लंबा सांप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button