Gyanvapi controversy : सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, हाईकोर्ट में 15 मामलों के ट्रांसफर की मांग

Gyanvapi controversy : आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी विवाद पर सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष ने याचिका दायर की है। हिंदू पक्ष का कहना है कि 15 मामलों की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो। याचिका में यह भी कहा गया है कि ज्ञानवापी से संबंधित सभी मामलों में तेजी आएगी। बता दें कि कई याचिकाएं एएसआई सर्वेक्षण को लेकर हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 15 मामलों की बात करें तो वाराणसी जिला न्यायालय के अलग – अलग न्यायालय में हैं। इनमें से कुछ याचिकाओं की बात करें तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में हैं। याचिकाकर्ता का तर्क है कि अगर सभी मामले एक जगह होंगे तो केस में तेजी आएगी। हिंदू पक्ष ने कई याचिकाएं दायर की हैं। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष ने भी मांगों को लेकर याचिका दायर की है। जिला अदालत में याचिका दायर है।
2023 के बीच एएसआई सर्वेक्षण
जानकारी के लिए बता दें कि 2023 की बात करें तो हिंदू पक्ष ने एएसआई सर्वेक्षण की मांग की थी। इसके बाद 24 जुलाई से 2 नवंबर 2023 के बीच एएसआई सर्वेक्षण किया गया था। वजूखाना क्षेत्र में सर्वेक्षण नहीं हुआ था। हिंदू पक्ष कहना है कि वजूखाना का सर्वेक्षण हो, जिससे स्पष्ट होगा। हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाना में शिवलिंग मौजूद है। मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी है।
चिकन साफ करती और बर्तन धोती नजर आईं छात्राएं, कहा “जूठे बर्तन में बचा हुआ दूध भी…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप