
gyanvapi masjid
UP: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid Survey सर्वे को लेकर आज 7 बिदुंओं पर सुनवाई नहीं होगी. यह सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में होनी थी. 7 बिंदुओं को लेकर 2 एप्लिकेशन कोर्ट में दी गई हैं. इसी बीच आज बनारस बार एसोसिएशन और दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वकील हड़ताल पर चले गए हैं. जिसको लेकर आज सुनवाई टालनी पड़ी.
वकीलों ने की हड़ताल
दरअसल, बार एसोसिएशन वकीलों का आरोप है कि प्रदेश सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल की ओर से वाराणसी के DM को एक पत्र भेजा गया है. पत्र में विशेष सचिव ने जैसा लिखा है, उनकी मंशा वकीलों को अराजक बताने की है. जिसको लेकर वकीलों की ओर से हड़ताल की जा रही है.
कोर्ट में दो प्रार्थना पत्र दाखिल
कोर्ट में दो एप्लिकेशन दी गई है. पहली एप्लिकेशन UP सरकार यानी DGC सिविल महेंद्र प्रसाद पांडेय की है. दूसरी एप्लिकेशन हिंदू पक्ष, यानी मां शृंगार गौरी मामले की वादिनी सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक की है. अब आपको क्रमवार दोनों एप्लिकेशन के बिंदुओं के बारे में बताते हैं.
पहली एप्लिकेशन में तीन मांगें
आपको बता दे कि, पहली एप्लिकेशन यूपी सरकार की ओर से दी गई है. जिसमें तीन मांगें की है. यह एप्लिकेशन सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में दी गई है.
1. पहली मांग सीज किए पगए परिसर को लेकर है. जिसमें कहा गया है कि जिस 3 फीट गहरे मानव निर्मित तालाब को सीज किया गया है. उसके चारों तरफ पाइप लाइन और नल हैं. उस नल का उपयोग नमाजी वजू के लिए करते हैं. तालाब परिसर सील होने के कारण नमाजियों के वजू के लिए बाहर व्यवस्था की जाए.
2. मस्जिद में सील किए गए क्षेत्र में शौचालय भी हैं. जिसका प्रयोग नमाजी करते हैं. अब इसको लेकर उचित व्यवस्था की जाए.
3. साथ ही, सील किए गए तालाब में कुछ मछलियां भी हैं. ऐसे में उन्हें खाने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं. उन मछलियों को अब कहीं और पानी में छोड़ा जाए. जिससे उनकी मौत नहीं हो.
गौरतलब है कि दूसरी एप्लिकेशन में 4 मांगें की गई है. यह एप्लिकेशन श्रृंगार गौरी मामले की वादियों की ओर से दी गई है.
1. पहली मांग में कहा गया है कि मस्जिद में जिस जगह पर शिवलिंग है. उस जगह पर कोई वजू न करे.
2. दूसरी मांग, शिवलिंग के पूर्व और उत्तर दिशा की दीवार के साथ ही नंदी के उत्तर दिशा की दीवार तोड़कर मलबे को हटाया जाए.
3. तीसरी मांग में शिवलिंग की लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई का पता लगाने के लिए कमीशन को कार्रवाई करनी चाहिए.
4. इसके अलावा चौथी मांग में वादियों ने कहा कि बैरिकेडिंग के अंदर पश्चिम दिशा की दीवार को तोड़कर मंडप की भी वीडियोग्राफी करवाई जाए.