Punjabराज्य

गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर देशभर में आयोजन की अपील – संधवां बोले, पूरे विश्व में गूंजे मानवता का संदेश!

Guru Teg Bahadur 350th Anniversary : हिमाचल प्रदेश विधानसभा, धर्मशाला के तपोवन में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) इंडिया रीजन जोन-2 की कॉन्फ्रेंस के पहले दिन पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के संसाधनों के सफल और प्रभावशाली प्रबंधन के लिए विधानक कमेटीयों की सक्रिय भागीदारी बेहद आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये कमेटीयां नैतिकता और पारदर्शिता के आधार पर राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.

सदियों पहले कुर्बानी से पंजाब में रखी गई भाईचारे की नींव

यह कॉन्फ्रेंस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में प्रारंभ हुई. इस अवसर पर स्पीकर संधवां ने श्री गुरु तेग बहादर जी की निःस्वार्थ शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए. उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की बेमिसाल कुर्बानी ने सदियों पहले पंजाब में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे की मजबूत नींव रखी थी.

350वीं शहादत पर सामूहिक आयोजन की अपील

स संधवां ने भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों से अपील की, कि नवंबर माह में श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहादत दिवस को पूरे देश में सामूहिक रूप से मनाने के लिए सभी राज्यों की संसदों और विधानसभाओं की ओर से मिलकर प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि यह प्रयास मानवता के संदेश को पूरी दुनिया में फैलाने में सहायक सिद्ध होगा.

यह भी पढ़ें : उद्योगों को अब हर साल फायर एनओसी लेने की जरुरत नहीं- तरुनप्रीत सिंह सौंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button