ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर Rohit Bhati की कार हादसे में हुई दर्दनाक मौत

Rowdy Bhati Death
Share

Rowdy Bhati Death: आज यानि मंगलवार को 25 साल के एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। बता दें कि ये सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रोहित भाटी थे, जिन्हें लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ‘राउडी भाटी’ (Rowdy Bhati) के नाम से जानते थे.

Rohit Bhati की कार हादसे में हुई दर्दनाक मौत

बता दें कि रोहित अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी से लौट रहे थे जब करीब सुबह 3 बजे उनकी गाड़ी ग्रेटर नोएडा में एक पेड़ से टकरा गई और इसी हादसे में रोहित अपनी जान गंवा बैठे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में तीनों गंभीर रूप से घायलों को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान राउडी भाटी की मौत हो गई.

ग्रेटर नोएडा में एक पेड़ से टकराई थी कार

आपको बता दें कि गाड़ी में राउडी के दो दोस्त मनोज और आतिश भी सवार थे, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी का यह कहना है कि रोही भाटी और उनके दो दोस्त, देर रात को किसी पार्टी से लौट रहे थे जब ग्रेटर नोएडा के चुहड़पुर अंडरपास के पास एक पेड़ से उनकी गाड़ी टकरा गई. रोहित भाटी की उसी समय मौत हो गई जबकि उनके दोस्तों, आतिश और मनोज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.