महादेव की शरण में ‘हीरो नंबर वन’, बोले… शिव जी के रहते किसी का बुरा नहीं हो सकता

Govinda in Mahadev Mandir Nepal

Govinda in Mahadev Mandir Nepal

Share

Govinda in Mahadev Mandir Nepal: महाशिवरात्रि को लेकर देश विदेश में शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। नेपाल के रौतहट जिला के मौलापुर स्थित पुरातात्विक महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच प्रख्यात फिल्म अभिनेता गोविंदा भी यहां पहुंचे। वहीं यहां पांच दिवसीय मधानी महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि नेपाल के प्रति मेरा विशेष प्रेम है। वहीं मंदिर में विशेष आस्था।

‘शिव जी कृपा से यहां किसी प्रकार का दोष नहीं’

इस दौरान गोविंदा ने कहा कि इस मंदिर में शब्द दोष, वास्तु दोष, क्रिया दोष किसी प्रकार का दोष नहीं लगता। जैसे कि नीयत देखी जाती है हर इंसान की कि वो कैसे पूजा करता है। इसी प्रकार शिव जी कृपा से यहां किसी प्रकार का दोष नहीं है। मैं इस विषय का ज्ञाता नहीं हूं लेकिन मुझे यह लगता है शिव जी के रहते किसी का बुरा नहीं हो सकता।

‘मेरी पत्नी काठमांडू की हैं’

उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं कि ॐ विश्वानि देव सवितर्दुरितानि परासुव । यद् भद्रं तन्न आ सुव। अर्थात अशुभता कहीं दूर चली जाए। जो शुभ है वो आए। इस दौरान गोविंदा ने कहा कि मेरी पत्नी यहीं की हैं, काठमांडू की हैं। नेपाल से मुझे बहुत स्नेह मिला है। यहां के प्रेम को हम निरतंर साबित कर चुके हैं। यदि आज कोई शब्द दोष हुआ हो तो उसके लिए क्षमा मांगते हैं। इसके बाद गोविंदा ने महामृत्युंजय मंत्र बोलते हुए हर हर महादेव का उद्घोष किया।

की पुरातात्विक शिव मंदिर में पूजा अर्चना

बता दें कि इस मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भारत सहित आसपास के जिले के लाखों श्रद्धालु भक्त पहुंचे हैं। कई प्रसिद्ध अभिनेता और गायक की इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं। प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता गोविंदा भी पूजा के लिए पहुंचे। वह मुंबई से हवाई मार्ग से जनकपुर हवाई अड्डा पहुंचे। उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर पुरातात्विक शिव मंदिर में पूजा अर्चना सहित महोत्सव का उद्घाटन भी किया।

जमीन खोद कर निकाला गया था शिवलिंग

इस महादेव मंदिर के सम्बंध में किंवदंती है कि शिवलिंग जमीन खोद कर निकाला गया है। पुजारी की मानें तो तीन दशक पूर्व ये शिवलिंग निकला और यहां मंदिर बनाया गया। गोविंदा की इस मंदिर के प्रति विशेष आस्था है। गोविंदा ने स्थानीय कलाकारों के साथ यहां लोगों के मनोरंजन के लिए ठुमके भी लगाए। गोविंदा को देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े।

रिपोर्टः प्रशांत झा, संवाददाता, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: वाहनों पर नहीं लगवाई HSRP तो भरना होगा जुर्माना- परिवहन विभाग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”