बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

देश के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने और साजिश करने वाली वेबसाइटों और चैनलों को बैन करेगी सरकार, जानें क्या है प्लान

भारत में फर्जी खबरें दिखाने और लोगों के बीच अफवाह फैलाने वाली 20 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइटों को बंद करने के बाद अब सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश के खिलाफ साजिश करने वालों पर इस तरह की कार्रवाई सरकार द्वारा जारी रहेगी।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भारत के खिलाफ साजिश करने या समाज में झूठ फैलाने वाली वेबसाइट, यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने की चेतावनी दी है।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत विरोधी कंटेंट फैलाने और साजिश रचने वाले वेबासाइटों और चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 2020 में देश में प्रोपेगंडा फैलाने में शामिल 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइटों पर ब्लॉक कर दिया था।

बता दें कि जिन वेबसाइट और यूट्यूब चैनलों को सरकार ने ब्लॉक किया था, वे भारत के कश्मीर, भारतीय सेना, जनरल बिपिन रावत, राम मंदिर और अल्पसंख्यक समुदायों के विषय में भ्रामक और झूठी खबरें फैला रहे थे।

लूडो किंग गेम (Ludo King Game) को कैसे डाउनलोड करें, जानें पूरा प्रोसेस

सूचना प्रसारण मंत्री ने दी चेतावनी

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा, ‘मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए थे। मुझे खुशी है कि दुनिया के कई बड़े देशों ने इस फैसले की सराहना की है। यूट्यूब ने भी आगे बढ़कर ऐसे चैनलों को ब्लॉक करने में सहायता की।’

उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में यदि कोई भी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल देश में झूठ फैलाने का काम करता है या समाज को बांटने का कोशिश होती है तो उनपर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button