Biharबड़ी ख़बर

गोपाल खेमका हत्‍याकांड का दूसरा आरोपी विकास उर्फ राजा पुलिस एनकाउंटर में ढे़र

Gopal Khemka Murder Case : बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका हत्‍याकांड का दूसरा आरोपी विकास उर्फ राजा पुलिस एनकाउंट में ढेर हो गया है. इस हत्‍याकांड को अंजाम देने वाले शूटर उमेश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं सोमवार बीती रात मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब विकास मारा गया है. बताया जा रहा है कि मौके पर उमेश के साथ विकास भी मौजूद था. जहां, उमेश को गिरफ्तारी कर लिया गया है, वहीं विकास के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है. इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे.

हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए गए

बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में शूटर उमेश कुमार को पटना के मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उमेश ने कबूल किया कि उसने करीब एक लाख रुपए की रकम के लिए हत्या की थी. क्योंकि वह परिवारिक परेशानियों के चलते आर्थिक तंगी में था. उमेश की निशानदेही पर एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा, गंगा नदी के किनारे से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए गए है.

हर संभावित एंगल से इस हत्याकांड की जांच जारी

इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बीते सोमवार को बताया था कि हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रहीं है और केस को सुलझाने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. उन्होंने भरोसा जताया था कि एक-दो दिनों में पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी. इसके अलावा उन्होंने यब भी जानकारी दी थी कि पटना स्थित बांकीपुर क्लब के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, लेकिन वहां से अब तक सीसीटीवी का बैकअप उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी

चार जुलाई देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित रामगुलाम चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT)का गठन किया है. एसआईटी को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द इस हत्याकांड की तह तक पहुंचे. इसके अलावा, पुलिस की तमाम खुफिया इकाइयों को भी इस केस में पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के चलते राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पंजाब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया : सीएम भगवंत मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button