Gonda: सर्राफा व्यवसाई के साथ लूट, बदमाश फायरिंग कर सोने चांदी का बैग छीनकर हुए फरार

Gonda News: शनिवार की सरेशाम करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर दत्तनगर मोड़ के पास सर्राफा व्यापारी पर ना केवल फायरिंग की गई बल्कि उससे मारपीट कर आधा किलो चांदी सहित 50 ग्राम सोना रखा बैग छीन कर भाग गए। घटना करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग की है करनैलगंज से मात्र 2 किलोमीटर दूर दत्तनगर गांव के पास कर्नलगंज के सर्राफा व्यापारी नीलू सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी निवासी मोहल्ला बालूगंज से शनिवार की शाम बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
इलाज के लिए सीएससी करनैलगंज आये नीलू सोनी ने बताया कि उसकी दुकान भगड़वा बाजार जनपद बहराइच के कंजिया चौराहे पर है। आज शाम कोई साधन न मिलने के कारण वह एक बाइक से लिफ्ट लेकर करनैलगंज आ रहा था। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर 2 लोग और आए। बाइक सवार ने बाइक को दत्त नगर के पास रोक दिया और तीनों मिलकर व्यापारी का झोला छीनने लगे विरोध करने पर कट्टे से फायर कर दिया। लेकिन गोली व्यापारी को नहीं लगी।
फायरिंग के बाद डर जाने से तीनों ने मिलकर व्यापारी को कट्टे की बट से सर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें पहुंचाई ।और झोलाछीन कर फरार हो गए। बाद में पीछे से आ रहे एक परिचित व्यक्ति ने व्यापारी को कर्नलगंज पहुंचाया। जहां से वह पहले कोतवाली गया लेकिन वहां से उसे दवा करा कर आने की बात कह कर जाने को कह दिया गया। बाद में उसके परिजन उसे लेकर सीएससी आए जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
गोंडा से रशीद खान की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Good News: कूनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, मादा चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म