GO First Airlines ने 15 मई तक टिकट बुकिंग रोकी, DGCA ने यात्रियों को रिफंड के दिए आदेश

Share

GO First Airlines जहां एक ओर दिवालिया होने की कगार पर खड़ी है। वहीं, डीजीसीए ने गो फर्स्ट यात्रियों को रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जारी निर्देश में कहा कि गो फर्स्ट एयरलाइंस उन यात्रियों का रिफंड करे जिन्होंने रद्द या निलंबित उड़ानों के लिए बुकिंग की थी। दरअसल, इंजन सप्लायर कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की तरफ से इंजनों की सप्लाई ने होने के कारण एयरलाइन को 9 मई तक के लिए सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। इसके साथ ही गो फर्स्ट ने टिकट बिक्री पर 15 मई तक के लिए रोक लगा दी है।

इसके साथ ही गो फर्स्ट की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जो बुकिंग पहले से की गई है। उन पर विचार किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की बुकिंग स्वीकार्य की जाएगी। वहीं, इस मामले पर डीजीसीए ने 3 मई से 5 मई तक उड़ानें रद्द करने के लिए कंपनी को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया।

इस नोटिस के जवाब में कंपनी की तरफ से कहा गया कि कंपनी दिवालिया होने की कगार पर है। इसके लिए सरकार उन्हें संकट से निकाले। इस जवाब के बाद डीजीसीए ने गो फर्स्ट की ओर से अचानक उड़ानें बंद करने के बाद यात्रियों की समस्याओं को कम से कम करने की प्रतिबद्धता जताते हुए गो फर्स्ट यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Go First दिवालिया होने की राह पर अगले दो दिन तक सभी फ़्लाइटें रद्द