Ghost Hackers: अब मरे हुए लोगों के अकाउंट को किया जा रहा है हैक

Ghost Hackers: जैसा की आप सब जानते है की रोजाना Online Hacking काफी ज्यादा बढ़ रही है. आपने Hacking के अलग-अलग तरिको के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने ‘भुतहा हैकर्स’ के बारे में सुना है. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते है. भुतहा हैकर्स कैसे Hacking करते है. ये हैकर्स ऐसे लोगों के अकाउंट को टारगेट कर रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है. ये हैकर्स उन लोगों के अकाउंट को हैक करके फ्रॉड कर रहे है।
कैसे काम करते हैं Ghost Hackers?
Ghost Hackers को जैसे ही किसी की मृत्यू के बारे में पता चलता है तो वे मरे हुए व्यक्ति को Target कर देते है. ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स और दूसरे अकाउंट्स को देखने लगते है. इसके लिए पहले ये उस शख्स के जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा करते हैं. Social Media से उसके बारे में तमाम जानकारी लेते है. सोशल इंजीनियरिंग समेत दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके किसी के अकाउंट में Hack करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा ये कमजोर पासवर्ड्स को क्रैक करने, सिक्योरिटी सवालों सवालों का जवाब देकर पासवर्ड रिसेट करने की कोशिश करते हैं. एक बार जब इन्हें किसी के अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है, तो उसके बाद ये कई क्राइम को अंजाम देते है।
क्या कर सकते हैं आप?
फेसबुक पर कोई यूजर ये तय कर सकता है कि उसकी मृत्यू के बाद उसके अकाउंट का क्या होगा. उसे कौन मैनेज कर सकता है या फिर उसकी प्रोफाइल डिएक्टिवेट हो जाएगा सिर्फ फेसबुक ही नहीं ऐसे फीचर इंस्टाग्राम और X पर भी मिलते हैं. इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर आपको सेटिंग में जाकर इस सेटिंग को ऑन कर देना चाहिए. आपको Memorialization के ऑप्शन पर जाकर लेगेसी अकाउंट का चयन करना होगा।