गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, रुक-रुक फटें सिलेंडर

Ghaziabad : 

Ghaziabad : गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, रुक-रुक फटें सिलेंडर

Share

Ghaziabad : शनिवार (1 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुर चौक दिल्ली वजीराबाद रोड पर एक भयान हादसा हो गया। तड़के करीब साढ़े चार बजे के आसपास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। जिस वजह से तेज धमाके के साथ सिलेंडर रुक-रुक कर फटने लगें। वहीं आसाास के निवासी डर की वजह से घरों से निकल कर बाहर रोड पर सुरक्षित स्थान चले गएं। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आगर पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया, “आज सुबह 4:35 बजे LPG सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आस-पास के मकानों को खाली कराया गया। 2-3 मकानों और कुछ गाड़ियों में आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।”

कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती थी आवाज

सिलेंडर धमाके की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती थी। जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक में तेज आग लगी हुई है और रुक-रुक के सिलिंडर फट रहे हैं। वहीं आग किस कारण से लगी है अभी पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

लोगों में डर का माहौल

बता दें कि गैस सिलेंडर में रुक-रुक हो रहे ब्लास्ट से लोगों में डर का माहौल है। पूरे इलाके में धुआं फैल गया है। इससे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को बुझाने में शुरुआत में काफी ज्यादा समस्या हुई।

यह भी पढ़ें : नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड, बनाया नया रिकॉर्ड
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *