Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पूर्व विधान पार्षद, विभूति कवि के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Former Legislative Councilor passes away: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद, विभूति कवि के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे ईश्वर-नीतीश

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। विभूति कवि के निधन पर तमाम राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं विधानपरिषद सभापति ने भी शोक व्यक्त करते हुए उनके पार्थिव शरीर को नमन किया।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: मूर्ति विजर्सन के दौरान रोड़ेबाजी, दो समुदायों में मारपीट, तनाव

Related Articles

Back to top button