राष्ट्रीय

कांग्रेस के पांच नेताओं को हुआ कोविड, स्थगित हुई कांग्रेस की पदयात्रा

कर्नाटक में हो रही कांग्रेस पदयात्रा को निलंबित कर दिया गया है। पार्टी के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने जानकारी देते कहा है की हमारी पार्टी के पांच नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्टी के पांचवें दिन अपनी यह पद यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला के पहल पर यह निर्णय लिया गया है। 

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक राज्य प्रमुख डी के शिवकुमार से बात करने के बाद पदयात्रा पर विचार विमर्श करते हुए और कोरोना की तीसरी लहर साथ ही सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पदयात्रा को रोकने का फैसला लिया है।

बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले आए सामने आए है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ते ही जा रहा है और अबतक ओमिक्रोन वेरिएंट के 5488 मामले सामने आ चुके है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1481471860571521024?s=20

भारत में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई राजनीतिक पर्टियों ने अपने रैलियों कों रद्द कर दिया है।       

Related Articles

Back to top button