Haryana

हरियाणा में CET परीक्षा का पहला दिन सफल, 6.75 लाख अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा, 90% उपस्थिति

फटाफट पढ़ें

  • हरियाणा में सीईटी परीक्षा सफल, 6.75 लाख शामिल
  • पहली शिफ्ट: 3.37 लाख, दूसरी शिफ्ट: 3.37 लाख
  • 90% उपस्थिति, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित परीक्षा
  • HSSC चेयरमैन ने व्यवस्थाओं की सराहना की
  • 27 जुलाई को दो शिफ्टों में परीक्षा होगी

CET 2025 : हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार, राज्यभर में आयोजित की गई सीईटी परीक्षा के पहले दिन दोनों शिफ्टों में व्यापक व्यवस्थाओं के तहत सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न हुई. यह परीक्षा प्रदेश के 22 जिलों और चंडीगढ़ में आयोजित की गई.

पहली शिफ्ट में 1338 केंद्रों पर 3 लाख 37 हजार 790 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3 लाख 37 हजार 261 अभ्यर्थी शामिल हुए. दोनों शिफ्टों में कुल 6 लाख 75 हजार 51 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लिए.

सभी स्तरों पर टीमवर्क की सराहना की गई

परीक्षा शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. इस आयोजन में सभी स्तरों पर टीमवर्क की सराहना की गई और हिम्मत सिंह, HSSC चेयरमैन ने भी व्यवस्थाओं की सराहना की.

90% उपस्थिति, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित परीक्षा

हरियाणा में सीईटी परीक्षा का पहला दिन शानदार रहा, जिसमें औसतन 90 प्रतिशत उपस्थिति रही. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने नूंह, फरीदाबाद, सोनीपत और रोहतक में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया.

27 जुलाई को दो शिफ्टों में परीक्षा होगी

हिम्मत सिंह ने कहा कि इस परीक्षा की सफलता में हर स्तर पर टीमवर्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही, और सरकार द्वारा की गई पुख्ता व्यवस्थाओं ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराया. उन्होंने धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं, अधिवक्ता संघ और जिला प्रशासन की भी सराहना की, जिन्होंने परीक्षा के आयोजन में सहयोग किया. 27 जुलाई यानी आज भी CET परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button