Chandigarh : कोर्ट परिसर में पूर्व आईजी ने अपने IRS दामाद पर चलाई गोलियां, मौत

Firing in court Premises : चंडीगढ़ के जिला कोर्ट में एक गोलीबारी की वारदात की ख़बर है. यहां एक पूर्व आईजी ने अपने आईआरएस दामाद को गोली मार दी है. घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया गया कि ससुर ने अपने दामाद पर फायर किए. जिसमें दो गोलियां दामाद को लगी हैं.
बताया गया कि कोर्ट में आईआरएस हरप्रीत सिंह पहुंचे थे. वहीं उनके ससुर मालविंदर जो कि रिटायर्ड आईजी हैं वो भी कोर्ट पहुंचे थे. हरप्रीत का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. इस दौरान ससुर ने वॉशरूम जाने की बात की. इस पर रास्ता बताने की बात कहकर हरप्रीत(दामाद) भी उनके साथ हो लिया. इसी दौरान मालविंदर ने अचानक से पिस्टल निकाली और हरप्रीत पर एक के बाद एक फायर कर दिए. गोलियों की आवाज सुन कोर्ट में अफरातफरी मच गई. वकीलों ने ससुर को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया.
घायल हरप्रीत को फौरन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हरप्रीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया.
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर का कहना है, ”हमें आज दोपहर करीब 2 बजे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में फायरिंग की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि पीड़ित का नाम हरप्रीत सिंह है और वह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. कथित आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया और उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया. कथित आरोपी पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त एआईजी मालविंदर सिंह हैं और घटनास्थल की जांच की जा रही है। हम प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रहे हैं। यह जांच की जा रही है कि कथित आरोपी किस गेट से कोर्ट में दाखिल हुआ था। हमने उसके पास से .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है और 4 चली हुई गोलियां और 3 अप्रयुक्त गोलियां बरामद की हैं।” .. दोनों परिवारों के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही थी और आज मध्यस्थता केंद्र में चौथी बैठक थी…”.
यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri : खेत में आवारा जानवर घुसने को लेकर हुए विवाद में दो की मौत, छह घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप