Delhi NCRराष्ट्रीय

प्रियंका के फिलिस्तीन लिखे बैग की फवाद ने की तारीफ, कहा- किसी पाक सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई

Priyanka Gandhi: फवाद चौधरी ने लिखा, ‘जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा करने की साहस नहीं दिखाया है।

प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं. सांसद प्रियंका गांधी के इस कदम की अब पाकिस्तान में भी तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के नेता फवाद हसन चौधरी ने प्रियंका गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

और क्या उम्मीद कर सकते

पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने लिखा, ‘जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा करने का साहस नहीं दिखाया है।

आवाज उठाती रही हैं

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची जिस पर “फिलिस्तीन” लिखा हुआ था। सांसद प्रियंका गांधी ने गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं।

सांसद प्रियंका गांधी जिस बैग को संसद लेकर पहुंची उस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था और इसमें तरबूज जैसे फिलिस्तीनी भी प्रतीक थे, जिसे फिलिस्तीनी एकजुटता दिखाने के लिए अक्सर कटे हुए तरबूज की तस्वीर और इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है।

नेतन्याहू की आलोचना की थी

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग बीजेपी नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है और चुनावों में में कांग्रेस के हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है। हाल ही में नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें हालिया वायनाड की चुनावी जीत पर बधाई दी थी। जून में, प्रियंका गांधी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। प्रियंका गांधी ने गाजा में इजरायल सरकार की कार्रवाई को “नरसंहारकारी ” बताया था।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही बदल गए… ईवीएम के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button