बड़ी ख़बरविदेश

एस जयशंकर और ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर के बीच हुई मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा

External Affairs Minister S Jaishankar Met : भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। यह मुलाकात देर शाम हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना और लोगों में आपसी आदान-प्रदान को बढ़ावा देना शामिल है। 

एस जयशंकर ने कहा कि हमारे द्विपक्षीय, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया, यह हमारी प्रतिभा और लोगों के बीच आदान-प्रदान की एक ज्वलंत अभिव्यक्ति है और ये विद्वान निश्चित रूप से भारत-ब्रिटेन संबंधों के महान समर्थक हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1897077328922214575

‘यह हमारी प्रतिभा और लोगों के बीच…’

एस जयशंकर और विदेश सचिव डेविड के बीच भी मुलाकात हुई। एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया और उन्होंने लिखा कि आज शाम विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ भारत से आए चेवनिंग स्कॉलर्स से मिलकर बहुत खुशी हुई। यह हमारी प्रतिभा और लोगों के बीच आदान-प्रदान की एक ज्वलंत अभिव्यक्ति है। वे निश्चित रूप से भारत-ब्रिटेन संबंधों के महान समर्थक हैं।

बताते चलें कि डॉ. एस जयशंकर ने गृह सचिव यवेट कूपर से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें और प्रतिभा के प्रवाह, लोगों के बीच आदान-प्रदान तथा तस्करी और उग्रवाद से निपटने संबंधित प्रयास शामिल है।

यह भी पढ़ें : भारत ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button