
मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज ‘Aashram 3’ का ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया गया था। बॉलीवुड के फेमस अभिनेता बॉबी देओल बाबा निराला बनकर एक बार फिर से सभी दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बता दें दो सीजन की शानदार सफलता के बाद इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है।
‘Aashram 3’ अब दर्शकों के बीच 3 जून को MX Player पर रिलीज होने जा रही है। पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के तीसरे पार्ट में बॉबी देओल (Bobby Deol) पहले से भी ज्यादा खतरनाक रुप में नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ दिन पहले जारी हुए ‘Aashram 3’ के ट्रेलर में ईशा गुप्ता को भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही इस सीरिज में वो बॉबी देओल के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आएंगी। बता दें इस वेब सीरीज को प्रकाश झा ने निर्देशित किया है।
सोनिया के किरदार में नजर आएंगी ईशा
‘Aashram 3’ का ट्रेलर देखने के बाद जरूर कहा जा सकता है कि इस सीरिज में ईशा गुप्ता की एंट्री कुछ बड़ा धमाल मचाने वाली है। बता दें इस सीरिज के ट्रेलर के आने के बाद से ही दर्शकों के बीच ये ज्यादा उत्साह है कि आखिर ईशा गुप्ता की बाबा निराला के आश्रम में एंट्री कैसे हुई है? ऐसे में बता दे इस सीरिज से जुड़ा एक और वीडियो MX Player ने शेयर किया है। जिसमें ईशा खुद बता रही हैं कि वो इस आश्रम का हिस्सा कैसे बन गई है। बता दें आश्रम 3 में ईशा गुप्ता सोनिया का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: 26/11 में शहीद Major Sandeep पर बनी फिल्म ‘मेजर’ के टिकट की कीमत Mahesh Babu ने क्यों रखी इतनी कम?
ईशा ने शेयर किए अपने Shooting Experience
शेयर किए गए वीडियो में ईशा कहती है कि जब उन्होंने आश्रम के दोनों सीरिज को देखा तब उन्हें भी इस सीरिज का हिस्सा बनने का मन किया था। जिसके बाद उन्हें निर्देशक प्रकाश झा ने फोन कर उन्हें सोनिया का किरदार ऑफर किया, जिसे ईशा ने खुब पसंद किया। वीडियो में ईशा गुप्ता ने ‘Aashram 3’ के पहले दिन की शूटिंग का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। अभिनेत्री ने बॉबी देओल की भी खूब तारीफ किया है और ये भी कहा है कि सोनिया का किरदार किंगमेकर साबित होने वाला है।