उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट आउटफिट से मचाया बवाल, ट्रोलर्स बोले – ये भी मत पहनों

उर्फी जावेद गोल्ड ब्रेस्ट ड्रेस

उर्फी जावेद गोल्ड ब्रेस्ट ड्रेस

Share

उर्फी जावेद ने एक इवेंट में गोल्ड ब्रेस्ट ड्रेस पहनकर बवाल मचा दिया है। जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनकी शिकायत करने की मांग कर रहे हैं।

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। वे अलग-अलग चीजों पर एक्सपेरीमेंट कर ड्रेस पहनती रहती हैं। कभी वो बैग से बनी हुई ड्रेस तो कभी थैले से बनी हुई ड्रेस पहनी हुई नजर आती है। हाल में उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हौ रहा है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।

हाल ही में उर्फी को अजियो के ग्रैजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स में स्पॉट किया गया। जिसमें उन्होंने अपने आउटफिट से सभी को चौका दिया। इवेंट में उर्फी गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहने नजर आईं। उनका ये लुक कार्डी बी की एक वीडियो से इंस्पायरड था और इसका खुलासा खुद उर्फी ने किया था। उनकी ये ड्रेस POP प्लास्टर से बनी थी. इससे पहले उर्फी ने ड्रेस का मेकिंग वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहनने पर उर्फी को किया गया ट्रोल

अजियो के ग्रैजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स में उर्फी को गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहनने पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स उनकी ड्रेस को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- ‘ये भी क्यों पहना है, नंगी घूम..’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘बाप रे, ये लड़की कुछ भी कर सकती है…’ एक और व्यक्ति का कहना है कि उर्फी के खिलाफ शिकायत होनी चाहिए, वे देश की सभ्यता खराब कर रही हैं। वहीं एक यूजर ने उर्फी को बस में सफर करने की सलाह देते हुए लिखा, “उर्फी जी एक बार ऑटो या डीटसी बस में जाकर देखो अकेला। पता चल जाएगा अनसेफ किसे कहते हैं। भगवान ना करे आपको कभी अकेले कहीं सफर करना पड़े।”

पहले भी अतरंगी कपड़े पहन चढ़ा चुकी हैं फैंस का पारा

ये पहली बार नहीं है कि उर्फी ने ऐसी अतरंगी ड्रेस पहनी हो। इससे पहले भी उर्फी टी बैग, टैडी बियर, हैंड बैग और वायर से बनी ड्रेस पहनकर लोगों का पारा चढ़ा चुकी हैं। जिसको लेकर उन्हें हर बार काफी ट्रोल किया गया है।

ये भी पढ़े: ‘मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं’, सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का दमदार मोशन पोस्टर हुआ जारी, इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें