Advertisement

‘मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं’, सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का दमदार मोशन पोस्टर हुआ जारी, इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का मोशन पोस्टर हुआ जारी

सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का मोशन पोस्टर हुआ जारी

Share
Advertisement

‘आर्या’ 3 के अलावा सुष्मिता सेन नई सीरीज ताली में भी नजर आने वाली है। जिसका मोशन पोस्टर सामने आ चुका है। इस फिल्म को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा।

Advertisement

सुष्मिता ने इस साल एक नहीं बल्कि अपने दो-दो प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक तरफ उनकी वेब सीरीज आर्या 3 जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है तो वहीं दूसरी ओर वेबसीरीज ताली भी आ रही है। हाल ही में इस वेबसीरीज का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। जो बेहद शानदार नजर आ रहा है। सुष्मिता सेन और गौरी सावंत ने ‘ताली’ के मोशन पोस्टर को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वे इस वेबसीरीज में ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत का किरदार निभाती नजर आएंगी। जिसमें उनका एक अलग किरदार देखने को मिलेगा।

फैंस को पंसद आया मोशन पोस्टर

सुष्मिता स्टारर उनकी ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। पोस्टर में सुष्मिता माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाए दिख रही हैं। इस ट्रेलर में वे कहती सुनी जा सकती हैं, ‘तू मुश्किल दे भगवान मैं आसान करूं, तू दे दे तपती रेत, मैं गुलिस्ता करूं, तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं…मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं.’ ‘ताली’ का मोशन पोस्टर देखते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है। लोग सुष्मिता को इस अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया- ‘इस मास्टरपीस के लिए इंतजार नहीं कर सकता, लेडी बॉस…’ एक और फैन ने लिखा- ‘यह थिएटर टैलेंट को रॉक करने वाला है, परफॉर्मेंस में खूबसूरती के साथ बिना किसी गलती के एक्टिंग के टैलेंट का मैच है।’

गौरी सावंत, जिन पर बनी है फिल्म ‘ताली’

बता दें कि ताली गौरी सावंत की कहानी है। मराठी परिवार में जन्मीं गौरी सावंत का असली नाम गणेश नंदन था। सात साल की उम्र में ही उनकी मां की मौत हो गई थी। तब गौरी सावंत को दादी ने पाला। थोड़ा बड़ा होने पर गौरी सावंत को जब अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में पता चला तो पिता को बताने की हिम्मत नहीं कर पाईं। और जब बताया तो उन्होंने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद गौरी सावंत ने घर ही छोड़ दिया। गौरी सावंत ने फिर वेजिनोप्लास्टी करवाई और हमेशा के लिए गणेश नंदन से गौरी सावंत बन गईं। गौरी साल 2013 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) मामले में दायर की गई याचिका के याचिकाकर्ताओं में से एक थी। इनका इस पूरे मामले में अहम रोल था। इस याचिका पर साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी गई थी।

जियो सिनेमा पर रिलीज होगी ताली

ताली को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। सुष्मिता के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ताली को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़े: ‘टीकू वेड्स शेरु’ की सक्सेस पार्टी में डांस फ्लोर पर जमकर थिरकी कंगना, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *