Advertisement

South Cinema की तुलना पर भड़के रणबीर,बोले- मेरे पेट पर लात क्यों मार रहे हो?

Share
Advertisement

8 मार्च को डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के साथ रणबीर कपूर फिर बिग स्क्रीन पर आएंगे। होली बिग रिलीज के दौरान फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) ने बायकॉट कल्चर पर नाराजगी जताई। रणबीर ने ऑडियंस से South Cinema और हिंदी फिल्मों की तुलना करने को लेकर भी बात की।

Advertisement

बोले- आपको फिल्में नहीं देखनी तो मत देखो ना

‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर बोले- हर कोई फिल्में बायकॉट नहीं करना चाहता है। कोविड के दौरान एंटी-बॉलीवुड लोगों द्वारा शुरू किया गया प्रोपेगैंडा है जो अब भी जारी है। मीडिया से बातचीत के बीच रणबीर हेटर्स पर भड़क गए। रणबीर बोले- हमारा काम आपका मनोरंजन करना है। आपको फिल्में नहीं देखनी मत देखो ना, मेरे पेट पर लात क्यों मार रहे हो? बात सिर्फ एक्टर्स की नहीं है, फिल्म इंडस्ट्री से हजारों लोगों का घर चलता है।

 ‘बॉलीवुड के साथ ड्रग्स का नाम जोड़ा गया’

मीडिया से बातचीत के दौरान साउथ और हिंदी सिनेमा की तुलना के बारे में रणबीर बोले – मुझे ये सवाल बेहद बचकाना लगता है, लेकिन मुझसे बार-बार पूछा गया है कि आप बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बारे में क्या सोचते हैं? हिंदी सिनेमा को ‘केजीएफ’, ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ जैसी साउथ फिल्मों पर बहुत गर्व है। ऐसी फिल्में मुझे इंस्पायर करती हैं। मैं भी ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो इतनी बड़ी ऑडियंस तक पहुंचे। हिंदी और साउथ फिल्मों की तुलना करने में मीडिया का सबसे बड़ा रोल है। लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी पढ़कर अपना ओपिनियन बना लेते हैं और मेरी बातों को गलत समझा जाता है।

ये भी पढ़ें: Ranbir kapoor ने इस कलाकार पर साधा निशाना, कहा- ‘उनकी तरह नहीं बनना…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें