
Aligarh: अलीगढ़ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है, लूट व अन्य मुकदमे में लंबे समय से चल रहे है। इन बदमाशों पर ₹25000 का इनाम रखा गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि ये वरला थाना इलाके का मामला है। क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं क्षेत्राधिकारी अवगत कराना चाहती हूं कि देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मधापुर पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी, तभी दो बाइक सवार युवक आए और पुलिस को देखकर तेजी से अतरौली की तरफ वापस जाने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। गया, पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायर किया। इसमें वह व्यक्ति घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। दूसरा बाइक सवार भाग गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। घायल व्यक्ति को उपचार हेतु निकट CHC अस्पताल में भेजा गया है, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक बताया है, जो थाना बरला में लूट के मुकदमे को लेकर फरार चल रहा था, इन पर ₹25000 का इनाम भी घोषित है, बदमाशों ने अन्य थाने में भी अपराध किए हैं, उनके पास से एक बैग, एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे मिले हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: अर्जुन देव वार्ष्णेय
Gorakhpur: CM योगी ने पूरे चिड़ियाघर का किया भ्रमण, गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी को खिलाया केला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप