
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ईवीएम चोरी और मतगणना में धांधली कराने की साजिश का आरोप लगाने के बाद यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इसे निराधार बताते हुए कहा कि सभी ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
अखिलेश यादव द्वारा मतगणना में धांधली होने के आरोप के बाद वाराणसी और बरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित
आरोप के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने वाराणसी में एक ट्रक में ईवीएम ले जाए जाने के मामले में स्पष्ट किया कि इन्हें प्रशिक्षण के लिए ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में सीलबंद हैं और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में सुरक्षित हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर तंज
ईवीएम विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नतीजे के दिन अखिलेश कहेंगे, ईवीएम बड़ी बेवफा है।
डीएम के रिपोर्ट में खुलासा
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इसके बारे में वाराणसी के जिला अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गयी। रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि उपरोक्त वाहन में ले जायी जाने वाली ईवीएम प्रशिक्षण के लिए चिन्हित थीं। उस ईवीएम को कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन रोककर उसे चुनाव में प्रयोग किया गया वोटिंग मशीन कहकर अफवाह फैलाई।