
Election Commission : कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे। अब चुनाव आयोग ने मंगलवार को जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र की हर विधानसभा सीट के लिए मतदाताओं से संबंधित पार्टी की ओर से मांगे गए डेटा और फॉर्म महाराष्ट्र इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
चुनाव आयोग ने कहा कि वास्तविक मतदान प्रतिशत को बदलना असंभव है, क्योंकि मतदान का विवरण देने वाला फॉर्म 17सी मतदान केंद्र पर मतदान बंद होने के समय उम्मीदवारों के अधिकृत एजेंटों के पास उपलब्ध होता है। महाराष्ट्र मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता के साथ नियम-आधारित प्रक्रिया का पालन किया गया। मतदाता सूची तैयार करने में कांग्रेस प्रतिनिधियों की भागीदारी सहित उचित प्रक्रिया का पालन किया गया था।
‘पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया’
चुनाव आयोग ने कहा कि जो नाम काटे गए हैं, उसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। नोटिस जारी करने के साथ ही फील्ड सर्वे कर ये सुनिश्चित किया गया कि या तो उन मामलों में मतदाता की मृत्यु हो गई है, या फिर उनका पता बदल गया है, या फिर वह उसे पते पर अब नहीं रह रहे हैं, उसके बाद ही उन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी कल जाएंगे महाराष्ट्र, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप