“अबू आजमी देशद्रोही है, उसने छत्रपति शिवाजी का अपमान किया..”, विधानसभा में बोले एकनाथ शिंदे

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सपा नेता अबू आजमी पर साधा निशाना
Eknath Shinde on Abu Azmi : महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के द्वारा मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गरमाई हुई है। जिसको लेकर डिप्टी सीएम और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा कि अबू आजमी देशद्रोही है। उसने छत्रपति शिवाजी का अपमान किया। उन्हें सदन से निलंबित किया जाए। एकनाथ शिंदे ने कहा कि औरंगजेब ने कई मंदिरों को तोड़ा था, उसकी तारीफ करना अपमानजनक है।
अबू आजमी ने क्या कहा था?
सूत्रों के मुताबिक, अबू आजमी पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। महाराष्ट्र में सपा के प्रमुख और मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक अबू आजमी ने तारीफ में कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक पहुंच गयी थी। उन्होंने यह भी दावा किया था, हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विश्व के सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के समय) सोने की चिड़िया कहा जाता था।
सपा नेता अबू आजमी ने आगे अपने बयान में कहा था कि औरंगजेब ने अपने शासनकाल में कई हिन्दू मंदिरे बनवाई। औरंगजेब के शासनकाल को देखकर ही अंग्रेज भारत आए थे। औरंगजेब एक इंसाफ पसंद बादशाह था।
अब इसी बयान को लेकर बीजेपी और शिवसेना ने अबू आजमी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार (3 मार्च) को अबू आजमी के बयान के ठीक बाद शिंदे ने कार्रवाई की मांग की। वहीं कुछ ही घंटों में, शिंदे गुट के लोकसभा सांसद नरेश म्हास्के की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में ठाणे में आजमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
बता दें कि मंगलवार को जैसे ही महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष के नेताओं ने अबू आजमी की तस्वीर पर जूते बरसाए।
“अबू आजमी को जेल में डालना चाहिए” – मंत्री संजय शिरसाट
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिर्फ निलंबन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो क्रूर राजा की तारीफ करता है, वह औरंगजेब की बिछड़ी हुई औलाद है। हमने हर जगह शिकायत की है, अबू आजमी को जेल जाना ही होगा।”
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से गरमाया विवाद, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से डिलीट करवाया पोस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप